जमशेदपुर : रोड सेफ्टी पर करीम सिटी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। रोड सेफ्टी पर वक्ताओं ने कहा कि बालिग को ही वाहन चलाने की अनुमती देनी है। कम उम्र के बच्चों को वाहन देने से ही रोड सेफ्टी का उलंघन होता है। जो बालिग हैं वे भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। कार चलाते समय भी सीट बेल्ट का उपयोग सभी चालक नहीं करते हैं। सोमवार तक रोड सेफ्टी को लेकर शहर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला प्रशासन भी कर रहा है जागरूक
रोड सेफ्टी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी सेफ्टी माह पर कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से भी अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह का कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों को ही जागरूक करने का प्रयास किया जाता है।