जमशेदपुर : जुगसलाई नारायण मिष्टान भंडार के पास शुक्रवार की सुबह 10 बजे सिख के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पुपींद्र सिंह ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में मारपीट करने और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है। मामले में आरोपी नारायण मिष्टान भंडार के पास रहने वाले नटवर गुप्ता, समर गुप्ता और अमरचंद्र गुप्ता को बनाया गया है। मामले में पुपींद्र सिंह ने कहा है कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, पगड़ी के साथ छेड़खाड़ की और जेब से 5000 रुपये निकाल लिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद जुगसलाई में करीब 2 घंटे तक रोड जाम की गई थी। वहीं पुलिस ने एतिहात बरतते हुए मौके पर क्यूआरटी को भी तैनात कर दिया गया था। जुगसलाई में दूसरे दिन माहौल पूरी तरह से शांत है।
पुलिस ने दो को लिया हिरासत में
पूरे मामले में जुगसलाई पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों से अभी पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है।