जमशेदपुर।
कोल्हान के सिखों की शीर्ष धार्मिक जनरल बॉडी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के चुनाव का बिगुल अंततः बज ही गया. सीजीपीसी प्रधान पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर आगामी 26 नवंबर को नामांकन होगा. दोपहर एक से 3:00 बजे तक साकची स्थित सीजीपीसी के दफ्तर में नामांकन जमा लिए जाऐंगे. नामांकन आने के बाद आगे की चुनावी प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी. इस बाबत शनिवार शाम सीजीपीसी कार्यालय में तख्त श्री पटना साहिब से गठित पांच मेंबरी कमेटी कम शाह नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, अमरजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, तारा सिंह गिल व दलजीत सिंह दल्ली ने अधिसूचना जारी की, जिसका वहां मौजूद लगभग सभी गुरुद्वारा के प्रधान महासचिव ने समर्थन किया. बता दें कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पांच मेंबरी कमेटी ने सीजीपीसी चुनाव को लेकर बैठक बुलाई थी. बैठक में सभी गुरुद्वारा के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान करीब 1 घंटे 5 मिनट तक बैठक चली. इससे पूर्व बैठक की शुरुआत अमरजीत सिंह ने गुरु चरणों में अरदास कर की. उसके बाद दल्ली ने प्रकाश पर्व के दौरान नगर कीर्तन व सेंट्रल दीवान में सहयोग के लिए साध संगत का धन्यवाद किया. साकची गुरुद्वारा कमेटी का खासा धन्यवाद किया गया, जिसके बाद गुरमुख सिंह मुखे की प्रधानगी वाली कमेटी को भंग कर दिया गया, जिसका किसी ने भी किसी तरह का विरोध नहीं किया.
नामांकन पत्र बनेंगे, 31 सौ रुपये के साथ पांच गुरुद्वारों का देना होगा समर्थन
बैठक में एक बार कन्वेनर का चुनाव करने की बात उठी, लेकिन सभी ने साफ कर दिया कि पांच मेंबरी कमेटी ही नया प्रधान चुने जाने तक चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराएगी. उसके बाद यह भी निर्णय लिया गया कि पूर्व की तरह सादे कागज में एप्लीकेशन नहीं लिया जाएगा. चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक (चाहवान) उम्मीदवारों को पांच नामांकन फार्म लेना होगा. इसके लिए सर्वसम्मति से 31 सौ रुपये नामांकन शुल्क पास किया गया. बीच में जोगिंदर सिंह जोगी व अन्य 51 हजार रुपये नामांकन राशि किए जाने की आवाज उठाई, लेकिन सभी ने उनके प्रस्ताव को नकार दिया. उम्मीदवार को पांच गुरुद्वारों का समर्थन भी नामांकन करने के लिए देना होगा.
गुरुद्वारा कमेटियों को 25 तक जमा करना होगा मेंबरशिप चंदा
बैठक के दौरान गुरुद्वारा कमेटियों को 23 नवंबर तक मेंबरशिप चंदा जमा करने की बात कही गई, लेकिन सर्वसम्मति से उसे 25 नवंबर तक किया गया. उसके बाद ही 26 को नामांकन जमा करने पर सहमति बनाई गई. हालांकि पूर्व प्रधान मुखे को भी कुछ गुरुद्वारों ने मेंबरशिप जमा की थी, इसका मीटिंग में कोई जिक्र नहीं हुआ. बैठक के लिए आमंत्रण किये जाने की प्रक्रिया का बैठक में शुरुआत में विरोध हुआ. जेम्को आजादनगर के प्रधान जे सिंह उर्फ जग्गा, कीताडीह के प्रधान जगजीत सिंह गांधी ने विरोध किया. इस पर पांच मेंबरी कमेटी ने अपनी गलती स्वीकार की, जिसके बाद मामला रफा दफा हो गया. बैठक में टेल्को गुरुद्वारा से बतौर प्रतिनिधि सह तख्त पटना साहेब कमेटी के महासचिव इंदरजीत सिंह भी शामिल हुए थे. साथ ही सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के पदाधिकारी भी शामिल थे. अंत में गुरदयाल सिंह ने धन्यवाद किया और बैठक की समाप्ति की गई.