जमशेदपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह भाजपा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी के निधन की खबर मिलते ही सिख समाज में एक दुख की लहर दौड़ गयी है. भाजपा के सिख युवा नेता सतबीर सिंह सोमू ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सेठी साहब का इस तरह हमें छोड़ कर जाना झारखंड के सिख समाज के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है, जिसे भर पाना आगामी कई वर्षों तक भर पाना नामुमकिन है. वहीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मीडिया प्रभारी रविंदर सिंह रिंकू ने कहा कि आज उनके अभिभावक का साथ छूट गया. गुरविंदर सिंह सेठी जी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, जो अपूर्णीय है. सिख नेता चंचल भाटिया ने भी गुरविंदर सिंह सेठी के निधन पर अपना शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सिख समाज ने आज एक अनमोल मोती को खो दिया है जिसकी भरपाई होना नामुमकिन है. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भगवान सिंह, शैलेन्द्र सिंह सहित जमशेदपुर के सभी सिख संस्थाओं ने गुरविंदर सिंह सेठी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया.