जमशेदपुर
शहीद भगत सिंह फैंस क्लब नानक नगर टीनप्लेट के संयोजक करमजीत सिंह कम्मे एवं उनकी टीम के नेतृत्व में 200 से ऊपर की संख्या में सिख श्रद्धालुओं का जत्था श्री चंद्रकोना साहिब के लिए शनिवार को रवाना हुआ. सर्वप्रथम ज्ञानी दलजीत सिंह जी ने गुरु महाराज के चरणों मे यात्रा की सफलता के लिए अरदास की.
कल रविवार को पूर्णिमा के शुभ अवसर पर समूह साध संगत गुरुघर में स्नान कर अरदास में शामिल होगी. इस धार्मिक यात्रा में तीन बसों में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए निशुल्क ले जाया गया है, जिसमें बिरसानगर, टुईलाडुंगरी, नामदाबस्ती व अन्य इलाके की संगत है. समागम के आयोजन में रंगरेटा महासभा झारखंड के संस्थापक सदस्य हरजिन्दर सिंह रिंकु, कोशिश एक मुस्कान संस्था के संयोजक शिव शंकर सिंह, टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के नवनियुक्त प्रधान सरदार सुखराज सिंह लालपुरा,भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, हनी परिहार, सरदार कुलदीप सिंह, सद्भावना मार्केट के अध्यक्ष अप्पा राव, रंजीत सिंह काक्के पाजी, त्रिदेव सिंह, बीबी बलजीत कौर, बीबी मलकीत कौर, बीबी मनजीत कौर, कुलवंत सिंह मुगलचक्की, जसवंत सिंह, दर्शन सिंह काले, मुख्तार सिंह, दारा सिंह, हैप्पी सिंह, जसपाल सिंह गोल्डी, सतबीर सिंह, जगजीत सिंह, अमन सिंह, जस सिंह समेत तमाम सिख जत्थेबंदियां शामिल हुईं. रंगरेटा महासभा के हरजिन्दर सिंह रिंकू ने वरिष्ठ सिख प्रतिनिधियों के माध्यम से गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी खड़गपुर के प्रधान सरदार जितेंद्र सिंह से सम्पर्क कर साध संगत के ठहरने की उचित व्यवस्था के लिये आग्रह किया. जत्था रविवार को जमशेदपुर वापस लौटेगा.