जमशेदपुर
सिख धर्मावलंबियों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास साहिब का अवतार दिवस आगामी 16 अकटूबर को बागबेड़ा कॉलोनी गुरुद्वारा और अगले दिन 17 अक्टूबर को सोनारी कागलनगर क्लब हाउस में श्रद्धाभाव व हर्षोल्लाष के साथ मनाया जाएगा. आयोजन कमेटी इसकी तैयारियों में जोर शोर से लगी हुई है. दोनों ही धार्मिक समागमों में संगत को गुरु उपदेशों से निहाल करने के लिए अमृतसर व पटना साहिब के पंथ प्रसिद्ध कीर्तनीये व प्रचारक आएंगे. गुरु रामदास सेवा दल सोनारी के प्रतिनिधि दोनों समागमों को सफल बनाने के लिए सेवा कार्य में जुटे हुए हैं.
बागबेड़ा में 14 अक्टूबर को रखा जाएगा श्री अखंड पाठ
बागबेड़ा कॉलोनी गुरुद्वारा में समागम की सफलता को लेकर 14 अक्टूबर को अकाली बाणी अर्थात श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किया जाएगा, जिसका भोग 16 अक्टूबर की सुबह पड़ेगा. सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक विशेष समागम सजाया जाएगा. इस दौरान संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया जाएगा. यहां समागम को सफल बनाने में बलकार सिंह, गुरदीप सिंह, प्रीतम सिंह, जगदीप सिंह, रवेल सिंह, जोगिंदर कौर, मंजीत कौर लगे हुए हैं. गुरु रामदास सेवा दल व सिख समाज वेलफेयर विंग्स भी कार्यक्रम में विशेष सहयोग निभा रही है.
सोनारी में सुबह 9.30 बजे शुरु होगा कीर्तन दरबार
गुरु रामदास सेवा दल के बैनर तले सोनारी में कागलनगर रोड नंबर दो स्थित वाटर टॉवर के पास डॉ सग्गू क्लीनिक के सामने 17 अक्टूबर की सुबह साढ़े नौ बजे विशेष दीवान सजाया जाएगा, जो दोपहर दो बजे तक चलेगा. समागम को सफल बनाने में संस्था के प्रधान बलबीर सिंह गिल, गुरदयाल सिंह, मंजीत सिंह, सुरजीत सिंह, एचएस बेदी, दलजीत सिंह, यशवंत सिंह, सतबीर सग्गू, हरबंश सिंह, हरजीत सिंह, सतवंत सिंह, बंटी सिंह, अमरजीत सिंह, हरभजन सिंह, बीबी अनूप सोहनपाल, सरबजीत कौर, सुरजीत कौर, जसपाल कौर, कुलवंत कौर, जसबीर कौर, नौजवान सभा के तेजपाल सिंह, नागेंद्र सिंह, हर्ष नागी, हरजीत सिंह, चमनदीप गिल, अमनदीप आदि लगे हुए हैं.
दोनों समागम में ये करेंगे संगत को निहाल
कीर्तनी भाई बलदेव सिंह हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब, अमृतसर
कीर्तनी भाई कविंदर सिंह हजूरी रागी जत्था तख्त श्री पटना साहिब
कीर्तनी भाई गुरदीप सिंह टाटानगर वाले
कीर्तनी बीबी सरबजीत कौर सोनारी
सिख स्त्री सत्संग सभा, बागबेड़ा कॉलोनी गुरुद्वारा