जमशेदपुर।
श्री गुरु नानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व को लेकर बड़ी गुरुद्वारा कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और रविवार को प्रधान कुलविंदर सिंह की अध्यक्षता में बैठक भी हुई. बैठक के पूर्व अवतार सिंह ने अरदास की.
इसमें तय हुआ कि गुरुद्वारा में 2 नवंबर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी और पहली प्रभात फेरी बागुन नगर जाएगी. दूसरी प्रभात फेरी फौजा बागान, बहादुर बागान, न्यू और ट्यूब बारीडीह और तीसरी प्रभात फेरी 10 नंबर बस्ती में जाएगी.
पाठ एवं गुरु घर सजावट की सेवा पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह एवं निशान साहब के चोला साहिब की सेवा सुखदेव सिंह तथा लंगर की सेवा स्त्री सत्संग सभा ने ली है.
महासचिव सुखविंदर सिंह के अनुसार चोला साहब, लंगर, दरबार की सफाई की सेवा नौजवान सभा के प्रधान सुखराज सिंह एवं मनदीप सिंह को दी गई है.
बस की सेवा महिवाल ट्रेवल्स के गुरदीप सिंह पप्पू को दी गई है.
8 नवंबर प्रकाश पर्व को भोग के उपरांत भाई मनप्रीत सिंह एवं बीबी गुरमीत कौर का जत्था कीर्तन गायन करेगा और उसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर श्रद्धा के साथ संगत ग्रहण करेगी.
इस बैठक में चेयरमैन करतार सिंह, चेयरमैन मोहन सिंह, वर्किंग प्रेसिडेंट संदीप सिंह सोनू, डिप्टी प्रेसिडेंट कुलदीप सिंह ज्ञानी,पूर्व प्रधान एवं ट्रस्टी बलविंदर सिंह, पूर्व प्रधान जसपाल सिंह, पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह, जयपाल सिंह, मनदीप सिंह, सुखराज सिंह, सुखविंदर सिंह, जगदीश सिंह, बलदेव सिंह, बीबी मनजीत कौर, बीबी बलविंदर कौर, निर्मल कौर, बीबी मनप्रीत कौर, बीबी निर्मल कौर, बीबी सुखविंदर कौर, बीबी कुलदीप कौर, बीबी मनदीप कौर आदि ने अपने विचार रखे.