जमशेदपुर
परसुडीह के सरजामदा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से जमशेदपुर की सिख संगत को श्री गुरु गोबिंद सिंह की नगरी पटना के ऐतिहासिक गुरु घरों के दर्शन कराये जायेंगे. गुरुद्वारा कमेटी शुक्रवार को जमशेदपुर से करीब डेढ़ सौ यात्रियों के जत्थे को लेकर शुक्रवार को टाटा दानापुर सुपर ट्रेन से रवाना होंगे. इसमें परसुडीह, मनीफिट व अन्य इलाकों की सिख संगत शामिल है. इसकी तैयारियां पिछले कई दिनों से की जा रही हैं. गुरुवार को सरजामदा के प्रधान रविंदर सिंह मिंटे की टीम इसे अंतिम रूप देने में लगी हुई है. रविंदर सिंह ने बताया की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज की जन्मस्थली के दर्शन कराना एवं संगत को सिख धर्म से अवगत कराना है. इस यात्रा को सफल बनाने में सरजामदा गुरुद्वारा कमेटी, सिख स्त्री सत्संग सभा, नौजवान सभा एवं समूह संगत अपना योगदान निभा रही है. यात्रा के क्रम में पटना साहेब और आसपास के ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन कराये जायेंगे और जत्था 10 अक्टूबर की सुबह दानापुर टाटा सुपर ट्रेन से ही वापस जमशेदपुर पहुंचेगा.