जमशेदपुर।
रंगरेटा महासभा जमशेदपुर में पिछले कई दिनों से जारी खींचतान में रविवार को ब्रेक लग गया. महासचिव हरजिन्दर सिंह रिंकू की अध्यक्षता में टिनप्लेट खालसा क्लब में बुलाई आमसभा में स्वयंभु प्रधान मंजीत सिंह को संगत ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. अंततः सर्वसम्मति से आमसभा में फैसला लिया गया कि आगामी प्रधान का चुनाव होने तक नौ मेंबरी कमेटी ही महासभा का संचालन करेगी और आगामी धार्मिक व सामाजिक कार्य जारी रखेगी. इससे पूर्व बैठक में पूर्व के कार्यकाल का लेखा जोखा नहीं करने, बाजार में लेनदेन आदि मसलों पर संगत में मंजीत सिंह के प्रति आक्रोश देखा गया. इसके साथ ही खुद को वन मैन शो करने के लिए राजनितिक कार्यक्रम में समाज की महिलाओं को आगे करने के लिए भी उनके प्रति नाराजगी देखी गई. मीटिंग में यह भी तय करते हुए मंजीत सिंह को चेतावनी दी गई की भविष्य में वे यदि माहसभा के नाम का दुरूपयोग करते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कार्यक्रम से पूर्व बलजीत सिंह ने बैठक की सफलता के लिए अरदास की. संचालन हरजिन्दर सिंह रिंकू ने किया, जबकि धन्यवाद करमजीत सिंह कम्मे ने किया. आमसभा में नानकनगर, नामदाबस्ती, बिरसानगर, टुईलाडुंगरी, साकची हावड़ा ब्रिज, टेल्को, फौजा बगान, कालूबगान समेत कई इलाकों से महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और महासभा के समाज हित के भावी कार्यक्रम को सफल करने की हुंकार भरी.
नौ सदस्यीय कमेटी में ये लोग किये गए शामिल
कुलदीप सिंह बुग्गे, कुलदीप सिंह ख़ुशीपुर उर्फ ज्ञानी, हरजिन्दर सिंह रिंकू, हरजीत सिंह बिट्टू, मान सिंह खंडा, कश्मीर सिंह चीमा, दर्शन सिंह काले, तेजपाल सिंह साकची, गुरमीत सिंह मनोहरपुर.