जमशेदपुर
सिख धर्मावलंबियों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास साहिब का अवतार दिवस 17 अक्टूबर को सोनारी कागलनगर क्लब हाउस में श्रद्धाभाव व हर्षोल्लाष के साथ मनाया जाएगा. आयोजन कमेटी इसकी तैयारियों में जोर शोर से लगी हुई है. धार्मिक समागम में संगत को गुरु उपदेशों से निहाल करने के लिए अमृतसर व पटना साहिब के पंथ प्रसिद्ध कीर्तनीये व प्रचारक आएंगे. गुरु रामदास सेवा दल सोनारी के प्रतिनिधि समागम को सफल बनाने के लिए सेवा कार्य में जुटे हुए हैं. शुक्रवार को क्लब हाउस में दल के चेयरमेन गुरदयाल सिंह ने पत्रकारों को बताया की समागम में बुजुर्ग व बच्चों को सम्मानित भी किया जायेगा. इसके अलावा लंगर के साथ गोलगप्पा, चौमिन के स्टॉल भी संगत को आकर्षित करेंगे. उन्होंने बताया की समागम का उद्देश्य संगत को सिख इतिहास से रू ब रू कराना है.
सोनारी में सुबह 9.30 बजे शुरु होगा कीर्तन दरबार
गुरु रामदास सेवा दल के बैनर तले सोनारी में कागलनगर रोड नंबर दो स्थित वाटर टॉवर के पास डॉ सग्गू क्लीनिक के सामने 17 अक्टूबर की सुबह साढ़े नौ बजे विशेष दीवान सजाया जाएगा, जो दोपहर दो बजे तक चलेगा. समागम को सफल बनाने में संस्था के प्रधान बलबीर सिंह गिल, गुरदयाल सिंह, मंजीत सिंह, सुरजीत सिंह, एचएस बेदी, दलजीत सिंह, यशवंत सिंह, सतबीर सग्गू, हरबंश सिंह, हरजीत सिंह, सतवंत सिंह, बंटी सिंह, अमरजीत सिंह, हरभजन सिंह, बीबी अनूप सोहनपाल, सरबजीत कौर, सुरजीत कौर, जसपाल कौर, कुलवंत कौर, जसबीर कौर, नौजवान सभा के तेजपाल सिंह, नागेंद्र सिंह, हर्ष नागी, हरजीत सिंह, चमनदीप गिल, अमनदीप आदि लगे हुए हैं.
समागम में ये करेंगे संगत को निहाल
कीर्तनी भाई बलदेव सिंह हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब, अमृतसर
कीर्तनी भाई कविंदर सिंह हजूरी रागी जत्था तख्त श्री पटना साहिब
कीर्तनी भाई गुरदीप सिंह टाटानगर वाले
कीर्तनी बीबी सरबजीत कौर सोनारी