जमशेदपुर
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने जमशेदपुर की तमाम सिख संगत से अपील की है की वो साहिबजादों की याद में घर घर में गुरबाणी पढ़ना शुरू करें, जिसकी शुरुआत सहज पाठ से होनी चाहिए. हरविंदर ने बताया कि सहज पाठ कि शुरुआत एक दो दिन में कर लेनी चाहिए एवं पाठ की समाप्ति 20 दिसंबर तक हो जानी चाहिए. उन्होंने कहा की सहज पाठ में खास कर सिख बहनें ही ज्यादा जोर देती हैं जो एक अच्छी बात है. इसका असर हमारे बच्चों में अच्छा पड़ेगा, जिससे वो सीखी में और मज़बूत हो कर निखरेंगे. परंतु हर एक सिख का फर्ज है की साहिबज़ादों की महान शहादत की याद में हर एक सिख को हिस्सा लेना चाहिए. फिर चाहे वो मर्द हो या औरत. हरविंदर ने कहा की साहिबज़ादों की शहादत का महीना 21 से 28 दिसंबर तक रहता है. इस मौके को हमें व्यर्थ नहीं गवाना है. ये भी याद रखना है कि इस महीने घरों में किसी क़िस्म का प्रोग्राम जैसे शादी विवाह जैसे कार्यों से परहेज करना है. उन्होंने कहा कि हर घर गुरबाणी पढ़ी जाएगी तो हमारा जीवन भी सफल होगा. हरविंदर ने कहा की सहज पाठ की समाप्ती एक जगह में एकत्रित हो कर होनी चाहिए और इस कार्य के लिए जमशेदपुर की तमाम गुरुद्वारा कमेटियों को एकत्रित हो कर ये कार्य अपने अपने एरिया के गुरु घरों में करने चाहिये. हरविंदर ने एक बड़ा समागम साकची गुरुद्वारा मैदान में करवाने का अग्रह किया. जहां एक साथ संगत सहज पाठ की समाप्ती करे. उन्होंने जमशेदपुर की तमाम कमेटियों से अपील की है की इस पर जल्द एक बैठक कर निर्णय लेते हुए आपसी भाई चारा का परिचय देने का कार्य करें और साथ ही महसूस करें की हम गुरु गोबिंद सिंह जी की वंश हैं और गुरु साहिब के लख्तेजीगर 4 साहिबजादों को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें.