जमशेदपुर। लौहनगरी के टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा में रंगरेटा महासभा की महिला ईकाई द्वारा आवश्यक बैठक बुलाई गई.गुरूद्वारा के बाबा जीवन सिंह हॉल में विरोधियों के दुष्प्रचार को लेकर महिलाओं के बीच चर्चा-परिचर्चा हुई.चर्चा में जो बातें उभर कर आई उसमें महत्वपूर्ण बात यह थी कि जाली महासभा का गठन कर विरोधी मंजीत सिहं गिल को बदनाम करने में लगे हुए हैं.
मौके पर उपस्थित रंगरेटा महासभा की महिला इकाई की प्रधान किरणदीप कौर ने कहा कि रंगरेटा महासभा के निष्कासित महासचिव हरजिंदर सिंह रिंकू विरोधी खेमे के साथ मिलकर दुष्प्रचार में लीन है.उन्होंने कहा कि ऐसे दुष्प्रचार होने से समाज में गलत संदेश जा रहा है.उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से विरोधी सक्रिय रहे तो रंगरेटा महासभा की महिला ईकाई भी उनका विरोध अपने तरीकों से करती रहेगी.
महिला इकाई की उपाध्यक्ष बेबी कौर ने कहा कि विरोधी खेमा यह भी बता दें कि अगर चार-पांच सालों से महासभा के प्रधान मनजीत गिल अपनी मनमर्जी चला रहे थे तो वे लोग खामोश क्यों बैठे हुए थे?श्रीमती कौर ने कहा कि आज अखबारों में बयान आ रहा है कि मंजीत गिल हिसाब नहीं दे रहे और सारे काम अपने मन मुताबिक करते थे,इस पर कहना है कि अगर ऐसा था तो विरोधी इतने सालों तक चुप्पी क्यों साध रखे थे?
महिला इकाई की उपाध्यक्ष जसपाल कौर जस्सी ने कहा कि लौहनगरी में सबसे पहले बाबा जीवन सिंह के इतिहास की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने में मंजीत गिल की पूरी टीम को श्रेय जाता है.इसके अलावा आज जो विरोध कर रहे हैं यह बता दें कि उन्होंने चेतना मार्च के प्रचार-प्रसार के लिए कौन सा कदम उठाया है?सिर्फ बातें बनाने से आप समाज को मूर्ख नहीं बना सकते.
महासभा की टुईलाडुंगरी की क्षेत्रीय प्रधान रिंकी कौर ने कहा कि मंजीत सिहं गिल के नेतृत्व में ही अब तक जितने भी ऐतिहासिक कार्यक्रम हुए हैं वह झारखंड से लेकर पंजाब तक चर्चा का विषय बने रहे.
महिला ईकाई टाटा लाईन की क्षेत्रीय प्रधान चरणजीत कौर ने कहा कि चेतना मार्च से लेकर एग्रिको मैदान में हुए समागम की व्यवस्था में मंजीत सिहं सपरिवार दिन-रात मेहनत कर रहें थे और ऐसे समर्पित पदाधिकारी को बदनाम करना एक साजिश का हिस्सा है.
महिला इकाई कालू बागान की क्षेत्रीय प्रधान रानी कौर ने कहा कि आज अगर महासभा का चुनाव हो जाए तो मंजीत गिल ही दोबारा चुनकर आएंगे.जिस तरह से गिल काम कर रहें हैं उन्हें कोई भी नहीं हटा सकता.श्रीमती कौर ने कहा है कि मंजीत 10 साल तक प्रधान रहेंगे क्योंकि आज जो लोग विरोध कर रहे हैं उनका रंगरेटा महासभा से कोई लेना-देना नहीं है वह कल भी बाहर थे और आगे भी बाहर ही रहेंगे.
परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से रंगरेटा महासभा महिला इकाई की सभी पदाधिकारी और क्षेत्रीय कमेटी की महिलाएं उपस्थित थीं.मौके पर हरजीत कौर,परमजीत कौर,रंजीत कौर,गुरमीत कौर,महेंदर कौर,लवप्रीत कौर,राजप्रीत कौर,सविंदर कौर,विद्या कौर,ज्ञान कौर,गुरमीत कौर,बलविंदर कौर,पलविंदर कौर,नरेंदर कौर सहित दर्जनों महिलाओं ने मिलकर विरोध करने वालों की निंदा की.सभी ने एक स्वर में मंजीत का समर्थन किया और कहा कि हम सभी मंजीत की टीम का हिस्सा हैं और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते रहेंगे.