जमशेदपुर : सामाजिक संस्था झारखंड सिख विकास सभा एवं पैगाम ए अमन के संयुक्त तत्वावधान में साकची नौ नंबर गोल चक्कर पर सरदार गुरदीप सिंह पप्पू एवं उनकी पूरी टीम ने दीए जलाए और आम लोगों के बीच लड्डू वितरित किए. गुरदीप सिंह पप्पू के अनुसार अयोध्या में राम जन्म स्थली में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भारत देश के लिए गौरव का दिन है. झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा के अनुसार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है. यह कालखंड स्वर्णिम है जब तक यह कायनात रहेगी, पूरी मानव जाति के लिए उल्लास उत्सव एवं आजादी का क्षण है. प्रधान दलबीर सिंह के अनुसार 165 साल पहले 28 नवंबर 1858 को जो पराक्रम वीरता निहंग बाबा फिरंगी सिंह एवं उनकी टीम ने दिखाई थी. उसे भी नमन करने का वक्त है.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर सिख नौजवान सभा के पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र सिंह रोमी, गुरुद्वारा कमेटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह राजू मरवाह, रेखराज सिंह, रॉकी सिंह, बलबीर सिंह, सुनील सिंह, कुलदीप सिंह, जसवंत सिंह आदि मौजूद रहे.