जमशेदपुर : सिंहभूम मेडिसीन रिटेलर्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को बिष्टूपुर चैंबर ऑफ कामर्स भवन में एक बैठक का आयोजन किया ग या। बैठक में मुख्य रूप से शहर के दवा व्यापारी बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे। मौके पर व्यापारियों ने कहा कि शहर के कुछ दवा व्यापारी मनमाने तरीके से दवा का पैसा लोगों से ले रहे हैं। सरकार की ओर से उन्हें दवा में 20 प्रतिशत देने का पहले से ही प्रावधान बनाकर रखा है, लेकिन शहर में कई दुकानदार 80 प्रतिशत छूट देने का बोर्ड लगाकर दुकान के बाहर टांगे हुए हैं। इससे वहां के अन्य दवा व्यापारियों को परेशानी हो रही है। उनके पास कोई ग्राहक ही नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में उन्हें अपनी दुकान चलाने में कठिनाई हो रही है। बैठक में तय किया गया कि आगे से अगर कोई दवा दुकानदार ऐसा करता है तो एसोसिएशन की ओर से संज्ञान में लिया जाएगा।
नए व्यापारी कर रहे हैं ऐसी हरकत
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने कहा कि इस तरह की हरकत नए व्यापारी ही कर रहे हैं। एक के कारण बाजार के सभी व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं। इस तरह की हरकत करने वाले व्यापारियों को एसोसिएशन की ओर से अपील की गई की वे नियम से व्यापार चलाएं। इस दिशा में स्वास्थ्यमंत्री से भी मांग की गई कि वे इस दिशा में पहल करें। मौके पर अध्यक्ष