Home » JAMSHEDPUR : SIS सिक्योरिटी सुपरवाइजर को भी देनी पड़ रही है RANGDARI
JAMSHEDPUR : SIS सिक्योरिटी सुपरवाइजर को भी देनी पड़ रही है RANGDARI
सिक्योरिटी सुपरवाइजर दिव्यांशु तिवारी के अनुसार उसे जब काम से निकाल दिया गया तब वे काम की तलाश कर रहे थे. इस बीच ही शुक्रवार की रात रंगदारी मांगने अजीत शर्मा पहुंच गया. जब उसने कहा कि काम नहीं मिला है तो परिवार के तीन सदस्य शिवम कुमार, राजेश तिवारी और कलावती देवी को मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही वह नकद 25000 रुपये और कान की बाली भी लूटकर ले गया. पुलिस तक मामला पहुंचा है.
जमशेदपुर : शहर में अब तो एसआइएस सिक्योरिटी सुपरवाइजर को भी रंगदारी देनी पड़ रही है. शहर में रंगदारी वसूल करनेवाला गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है. अगर समय पर रंगदारी नहीं दी तो उन्हें हाथ-पैर चलाने में गुरेज भी नहीं होता है. कुछ इसी तरह का एक मामला उलीडीह के शांतिनगर से सामने आया है. रंगदारी नहीं देने पर रंगदारों ने तीन लोगों को पीटकर घायल कर दिया.
सिक्योरिटी सुपरवाइजर दिव्यांशु तिवारी के अनुसार वे 8 सालों से काम कर रहे हैं. पिछले माह अजीत शर्मा को 1000 रुपये रंगदारी नहीं दिया था. इस कारण उसने काम से निकलवा दिया.