जमशेदपुर : SITARAMDERA थाना क्षेत्र के ह्यूम पाइप एरिया के रहने वाले दीपू कुमार और उसकी मां सीमा देवी का पड़ोसियों ने गुरुवार को मारपीट करके घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें दीपू का सिर फूट गया है जबकि सीमा देवी का बांया पैर टूट गया है।
छोटी सी बात पर हुआ था विवाद
दीपू का कहना है कि वह बाइक से राशन लेकर अपने घर की तरफ जा रहा था। इस बीच ही पवन का बेटा बाइक के पास आ गया था। इससे उसे हल्की खराच आई थी। इसके बाद ही पड़ोसी पवन ठाकुर, उसका भाई पंकज ठाकुर व परिवार के अन्य लोग मौके पर रॉड और लाठी लेकर पहुंच गए और हमला कर दिया।
ईलाके का दबंग व्यक्ति है आरोपी पवन
घायल दीपू ने बताया कि पवन अपने ईलाके का दबंग व्यक्ति है। वह आए दिनों पड़ोसियों से उलझता रहता है। उससे पूरे बस्ती के लोग ही परेशान हैं। उसके खिलाफ शिकायत करने पर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती है।
पवन और पंकज गिरफ्तार
पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद सीतारामडेरा पुलिस ने पवन और पंकज ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि उसके परिवार के लोगों के खिलाफ भी थाने में शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।