जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत सलगाझुड़ी फाटक के पास से बुधवार सुबह बेसुध अवस्था में एक आठ वर्षीय बच्चा बरामद हुआ है. उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट के निशान है. कुछ स्थानीय लोगों ने बच्चे को अर्धनग्न अवस्था में पाया इसके बाद तुरंत थी उसे पास के एक निजी क्लीनिक लेकर पहुंचे. जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : जिले के नए उपायुक्त अनन्य मित्तल ने पदभार किया ग्रहण, गिनाई प्राथमिकताएं
परिजनों की नहीं मिली जानकारी
बताया जा रहा है कि किसी ने बच्चे के साथ मारपीट कर उसे गंभीर हालत में वही छोड़ दिया था. बच्चा कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है और बेहोश है. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में जारी है. बच्चे की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. उसके परिजनों का भी कुछ पता नहीं चल पाया है.
डीएसपी विधि व्यवस्था ने की जांच पड़ताल
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी विधि व्यवस्था तौकीर आलम घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन की. वे अस्पताल भी गए जहां बच्चे का कुशलक्षेम जाना. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है, ताकि इस मामले में कोई सुराग हाथ लग सके. फिलहाल पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है. दूसरी ओर बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि मामला गंभीर है इसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : जिले के नए उपायुक्त अनन्य मित्तल ने पदभार किया ग्रहण, गिनाई प्राथमिकताएं