जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत हलुदबनी में सेवा ही लक्ष्य- संस्था की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह समेत विभिन्न राजनीति और सामाजिक संगठन से जुड़े लोग उपस्थित हुए. सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, सभी अतिथियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
इस मौके पर सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य की ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो और रक्तदान करें. उन्होंने कहा कि पिछले बार करीब 400 लोगों ने रक्तदान किया. इस बार करीब 500 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि जरूरतमंदों को आसानी से रक्त उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने कहा कि संस्था के जरिये घाटशिला, जदूगोड़ा समेत के लोगों को रक्त उपलब्ध कराकर कई मरीजों की जान बचाई गई है. इस रक्तदान शिविर में सैकड़ों की संख्या में युवा रक्तदान करने पहुंचे थे.