जमशेदपुर : शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था ‘यात्रा-एक नये जीवन की शुरूआत’ की ओर से देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की 98 वीं जयंती बाराद्वारी स्थित आर्शीवाद ओल्ड एज होम के बुजुर्गों के बीच मनाई गई. इस दौरान संस्था की अध्यक्ष रीना सिंह के नेतृत्व में बुजुर्गों के बीच गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया. ताकि ठंड के इस मौसम में उन्हें राहत पहुंचायी जा सके. अपने संबोधन में रीना सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे हैं. उन्होंने न सिर्फ कुशलता से देश का नेतृत्व किया, बल्कि एक प्रखर कवि होने के साथ-साथ उनमें मानवता कूट-कूटकर भरी हुई थी. आज के राजनीतिज्ञों और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के अलावा युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की जरूरत है. तभी जाकर हम देश, राज्य और समाज की भलीभांति सेवा कर सकते हैं. इस मौके पर संगीता सिंह, समरजीत सिंह, जगतार सिंह, रूमा और संतोष सिंह समेत संस्था से जुड़े कई सदस्य उपस्थित थे.