जमशेदपुर : सामाजिक सेवा संघ के प्रतिनिधियों ने केबुल कंपनी में कार्यरत मजदूरों की समस्याएं मंगलवार को सुनी। 35 सालों से सभी मजदूर एबी कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार रवि श्रीवास्तव के अधीन काम करते हैं। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि उन्हें छुट्टी का रुपये, पीएफ, इएसआई आदि ठीक तरह से नहीं दिया जाता है। 35 सालों से कार्यरत मजदूरों को काम पर से बैठाए जाने के बाद परिवार के एक सदस्यों को भी नौकरी पर नहीं रखा जाता है। ठेकेदार की ओर से पेमेंट स्लीप भी नहीं दिया जाता है। समस्याएं सुनने के बाद संघ के लोगों ने कहा कि इस विषय में ठेकेदार से बात की जाएगी। अगर उसकी तरफ से समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो इसके विरोध में डीएलसी को ज्ञापन सोंपा जाएगा।
ये प्रतिनिधि थे शामिल
समाजिक सेवा संघ के संयोजक मजदूर नेता राजेश सामन्त, झारखंड मजदूर यूनियन के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सोपोन करूवा, जिला उपाध्यक्ष भूपति सरदार, किशोर मुखी, सोनू श्रीवास्तव, किशनो हेम्ब्रम, छोटे सरदार, विवेक गुप्ता, लिली हेम्ब्रम, सूरज प्रमाणिक, जय राम मुखी आदि शामिल थे।