जमशेदपुर : मौसम विभाग की ओर से बारिश होने की संभावना व्यक्त करने के ठीक आधे घंटे के बाद से ही जमशेदपुर समेत अन्य इलाके में बारिश शुरू हो गयी है. कहीं पर झामाझम बारिश हो रही है तो कहीं पर बूंदा-बांदी से ही लोगों को सुकून करना पड़ रहा है. बारिश के साथ-साथ शुक्रवार को तेज हवा भी चल रही है. हालाकि हवा को लेकर किसी तरह की क्षति होने की सूचना समाचार लिखे जाने तक नहीं है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पुलिस की चंगूल से भागनेवाले काजल का कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा इलाज
मौसम का मिजाज बदलने से मिली राहत
मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को काफी राहत मिली है. लोग सुबह से ही चिलचिलाती गर्मी से परेशान थे, लेकिन बारिश के बाद मौसम कूल-कूल हो गया है. लोग काफी सुकुन महसूस करने लगे हैं. सरायकेला-खरसावां जिले के अलावा जमशेदपुर और चाईबासा में भी बारिश होने की सूचना है. कहीं पर झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं पर बूंदा-बांदी.
गर्जन के साथ हो रही है बारिश
सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले की बात करें तो कुछ इलाके में गर्जन के साथ बारिश हो रही है. करीब दिन के 1.40 बजे से बारिश शुरू हुई है. बारिश को देख लोगों के चेहरे खिल गये हैं. चार दिनों पहले भी इसी तरह की बारिश हुई थी और मौसम भी कूल-कूल हो गया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अखिलेश से कम क्रेज नहीं है गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव का