जमशेदपुर : सरदार भगत सिंह की शहादत दिवस पर भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू और चंचल भाटिया ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि सरदार भगत सिंह हमारे आदर्श हैं. हमारी कोशिश रहती है कि उनके बताए गए मार्ग पर अग्रसर रहें.
सोमू सरदार ने कहा कि आज जब कोई राजनेता, अफसर, सरकारी कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करके भ्रष्टाचार करते पाए जाते हैं तो बहुत क्रोध आता है. ऐसे लोगों को देखकर भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की आत्मा रोती होगी. कि क्या हमने ऐसे भारत का सपना देखकर अपने प्राणों का बलिदान किया था. आज भी गरीब शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहते हैं.
युवाओं से की रक्तदान की अपील
युवाओं से अपील करते हुए कहा कि मैं भगत सिंह की जयंती और शहादत दिवस पर प्रत्येक वर्ष रक्तदान करता हूं. आज हर युवा को जब भी समय मिले तो रक्तदान करना चाहिए. युवा से कहा कि नशा मुक्त देश का निर्माण युवा ही कर सकते हैं और युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए. नशा हो तो भगत सिंह जैसा देश प्रेम का नशा हो. मानवता और समाज के प्रति कर्तव्यों का नशा हो. उनके साथ-साथ चंचल भाटिया एवं गुड्डू बढ़ानी जी ने भी रक्तदान किया.