Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय भवन में सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी वितरण योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित कर सुयोग्य लाभुकों के बीच साड़ी, धोती व लुंगी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विदुत वरण महतो, विधायक संजीव सरदार और मंगल कालिंदी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद और विधायको ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। यहाँ लाभुको के बीच धोती-साड़ी, बाबा भीमराव अंबेडकर आवास योजना और वृद्धा पेंशन योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार गरीबों तक कैसे लाभ पहुंचे इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है। उसी का परिणाम है की धोती-साड़ी-लुंगी, बाबा भीमराव अंबेडकर आवास योजना व पेंशन योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। वही इस कार्यक्रम में लोग कोविड-19 नियमों की अवहेलना करते लोग दिखाई दिए, जहाँ कई लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते दिखाई दिए।