Home » JAMSHEDPUR : आदित्यपुर के संजीत पटेल को पसंद नहीं करती थी सोनाली
JAMSHEDPUR : आदित्यपुर के संजीत पटेल को पसंद नहीं करती थी सोनाली
सोनाली की ओर से सुसाइड करने की भनक लगते ही सबसे पहले संजीत पटेल और उसका पूरा परिवार फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सबसे पहले आरोपी के घर पर ही गई हुई थी. आरोपियों के नहीं होने के कारण पुलिस वापस लौट आई. घटना के बाद से ही बस्ती के लोगों में आरोपियों के खिलाफ काफी रोष देखा जा रहा है. सोनाली की शादी भी तय हो गई थी. संजीत ने दूल्हे का मोबाइल नंबर भी पता कर लिया था और उसे भड़काने का भी काम कर रहा था. अंततः सोनाली ही नहीं रही. वह न तो दूल्हे की हो पाई और न ही संजीत ही हासिल कर सका
जमशेदपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के धीराजगंज में गुरुवार की रात साढ़े 8 बजे आत्महत्या करने वाली सोनाली कुमारी (19) का राज अब खुलने लगा है. हालाकि उसने सुसाइडल नोट भी लिखा था. अब यह बात भी सामने आ रही है कि संजीत पटेल एकतरफा प्यार करता था. सोनाली उसे बिल्कुल ही पसंद नहीं करती थी. जब सोनाली की शादी तय हो गई थी तब वह शादी भी तुड़वाने के लिए जुगत लगा रहा था.
घटना के बाद ही सपरिवार फरार है संजीत और उसका परिवार
सोनाली की ओर से आत्महत्या किए जाने की घटना के बाद से ही संजीत पटेल का पूरा परिवार ही फरार हो गया है. परिवार के लोगों को पता चल गया था कि अब उनकी गिरफ्तारी और जेल होने वाली है. उसके बाद से ही वे फरार हो गए हैं. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछा दी है. जल्द ही गिरफ्तारी होने की भी उम्मीद है.
परिजनों ने नहीं की थी थाने में शिकायत
घटना के ठीक दो दिनों पूर्व संजीत पटेल रात के समय सोनाली के घर पर पहुंच गया था. इस बीच उसने सोनाली का हाथ भी पकड़ा था और परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी थी. बावजूद परिवार के लोग मामले को लेकर आदित्यपुर थाने तक नहीं पहुंचे थे. अगर मामला थाने तक उसी दिन पहुंच जाता तब शायद सोनाली इस तरह का कदम नहीं उठाती.
परिजनों ने भी लगायी थी फटकार
जब संजीत पेटल घर से बाहर चला गया था तब परिवार के लोगों ने भी सोनाली को फटकार लगाई थी. इससे सोनाली क्षुब्ध हो गई थी. इसके बाद ही उसने खाना खाने के बाद गुरुवार की रात के 8.30 बजे अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली थी.
सुसाइडल नोट में कहा- परिवार को परेशान नहीं करें
सोनाली ने घटना के पहले सुसाइडल नोट भी लिखा था और कहा कि पुलिस परिवार के सदस्यों को परेशान नहीं करे. इसके लिए संजीव पटेल, पंकज प्रसाद, पवन प्रसाद, मुनिया देवी, अशोक प्रसाद और अंजनी देवी जिम्मेवार है.
थाना प्रभारी ने क्या कहा
घटना के संबंध में पूछे जाने पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार का कहना है कि घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाए हुए है. फिलहाल सभी आरोपी मकान पर ताला लगाकर फरार हैं. उनका पता लगाया जा रहा है. जल्द ही गिरफ्तारी होगी. एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी पहले से दी होती तब शायद सोनाली आज सही-सलामत होती.