जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था भयली महिला मंडल जमशेदपुर द्धारा आगामी 07 जनवरी शनिवार को सोनारी राजस्थान भवन (एरोड्रम के पास) में भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज का मंगल पाठ का आयोजन किया जा रहा हैं। यह जानकारी संस्था की अध्यक्ष कविता अग्रवाल एवं सचिव रंजना केडिया ने मंगलवार को संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को दोपहर में तीन बजे से श्री अग्रसेन जी महाराज का मंगल पाठ का शुभारंभ होगा। स्थानीय भजन एवं पाठ गायक महावीर अग्रवाल मुन्ना पाठ का वाचन करेंगें।