जमशेदपुर: सोनारी गुरुद्वारा में प्रधान पद को लेकर होने वाले चुनाव की सरगर्मी बढ़ी हुई है. प्रत्याशियों की छंटनी, चुनाव चिह्न आवंटन आदि प्रक्रिया संपन्न होने के बाद भी वोटरलिस्ट को लेकर चुनाव की तारीख की घोषणा पर तलवार लटकी हुई है. वैसे चुनावी सुगबुगाहट के बीच पिछले कई माह से वोटरलिस्ट दुरुस्त करने का काम चल रहा है. पिछले दिनों सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने गुरुद्वारा के प्रधान तारा सिंह को चुनाव कराने के लिए पत्र लिखा था. उसके बाद चुनावी प्रक्रिया ने तेजी पकड़ी. प्रधान पद के लिए दोनों पक्षों से आठ प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसके बाद नाम वापसी की प्रक्रिया में तारा सिंह गिल (शेर छाप) और उनके छोटे भाई बलबीर सिंह गिल (उगता सूरज) मैदान में बचे हैं, जिनके बीच चुनाव में सीधा मुकाबला होगा. दो भाईयों के बीच होने वाली कुर्सी की लड़ाई को लेकर यहां चुनाव दिलचस्प बन गया है. जिस पर जमशेदपुर के सिख समाज की नजरें टिकी हुई हैं.
Jamshedpur : सिदगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से निकाला गया प्रेमिका का शव, प्रेमी के घर हंगामा
वोटरलिस्ट की आपत्ति दूर करने का हो रहा प्रयास
इधर, गत वर्ष 2018 में यहां 380 की वोटरलिस्ट में चुनाव संपन्न हुआ था. इस बार अब तक 424 मतदाताओं की लिस्ट तैयार हुई है. विपक्षी खेमे ने वोटरलिस्ट पर आपत्ति दर्ज कराई है. कुछ नाम हटाने व कुछ जोड़ने की मांग की है. इसी बीच बुधवार को चुनाव पदाधिकारी सीजीपीसी खेमे से परविंदर सिंह सोहल, अमरजीत सिंह भामरा व गुरचरण सिंह बिल्ला सोनारी गुरुद्वारा पहुंचे. जहां यह तय हुआ कि विपक्ष की आपत्ति की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान दोनों उम्मीदवार के अलावा तारा सिंह खेमे के समर्थक सुखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह और बलबीर सिंह खेमे के बलदेव सिंह व अमरजीत सिंह भी बैठक में मौजूद थे. इसके अलावा गुरुद्वारा के बाहर दोनों प्रत्याशियों के समर्थक भी जमे हुए थे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वोटरलिस्ट दुरुस्त होने में दो दिन और लगेंगे. उसके बाद ही 30 अप्रैल को मतदान की घोषणा की जाएगी.
CKP DIVISON : चक्रधरपुर रेल मंडल के नए सीनियर डीसीएम के रूप में गजराज सिंह चरण ने दिया योगदान