जमशेदपुर : सोनारी पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. उसके पास से पुलिस ने सोनारी क्षेत्र से चोरी की गयी कई दो पहिया वाहन को बरामद किया है. गिरफ्त में आया अभियुक्त रांची के बुंडू जिले के भोजडीह का रहने वाला लखन महली उर्फ राजेंद्र महली उर्फ रवि महली उर्फ टाटा है. पुलिस के अनुसार लखन पूर्व में भी चोरी के कई मामलों में जेल की हवा खा चूका है. सोनारी थाना में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर डीएसपी हेडक्वार्टर-2 अरविंद कुमार ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लखन महली को पकड़ा गया. उसने पूछताछ के क्रम में छुपा कर राखी गई बैक व स्कूटी के सम्बन्ध में जानकारी दी. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना लखन महली
पकड़ा गया अपराधी आसानी से अपना मास्टर की के जरिये किसी भी वाहनों को खोल लेता था और अपने साथियों के साथ मिलकर फरार हो जाता था. ये लोग उसी गाड़ी को अपना निशाना बनाते थे , जिसकी बाजार में ज्यादा डिमांड होती थी. उसकी चोरी के तरीके की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, वैसे ही पुलिस ने उसके पास से चाबी के गुच्छे को बरामद कर लिया है. पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
लखन महली की निशानदेही पर बरामद किये गए वाहन
गिरफ्तार करने के लिए गठित की गई थी टीम
इसकी गिरफ़्तारी में डीएसपी अरविंद कुमार के अलावा सोनारी थाना प्रभारी रेणु गुप्ता, पुलिस पदाधिकारी एमिएल एक्का, अरुण कुमार, सत्यनारायण महतो, प्रमोद कुमार सिंह, हवलदार चोक्रो सिंह और हवलदार शिबू मरांडी, आरक्षी राजेश कुमार, आरक्षी सुरेंद्र नाथ महतो, आरक्षी दिनेश रामा रविदास, आरक्षी सईद सोहेल करीम और टाइगर मोबाइल जवान मुकेश कुमार की मुख्य भूमिका थी.