जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत डिस्पेंसरी रोड स्थित सुमित ज्वेलर्स में गुरुवार शाम चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है. अज्ञात चोरों ने सोने के लॉकेट से भरा डिब्बा चुरा लिया. इस डिब्बे में कुल चार सोने के लॉकेट थे, जिनका कुल वजन 125 ग्राम बताया जा रहा है.
दुकान के मालिक सुमित कुमार जैन को चोरी की जानकारी शुक्रवार को हुई, जब उन्होंने देखा कि लॉकेट से भरा डिब्बा गायब है. इसके बाद उन्होंने तुरंत सोनारी थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
शनिवार को पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया है. सुमित ज्वेलर्स में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनकी विडियो फूटेज को पुलिस खंगाल रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.