जमशेदपुर : जहां एक ओर चक्रधरपुर रेल म ंडल लोडिंग के क्षेत्र में नया कीर्तिमान बनाया है, वहीं साऊथ इस्टर्न रेलवे ने स्क्रैप बेचकर 68.20 करोड़ का राजस्व प्राप्त करके रेलवे कोष में जमा कराया है। यह अबतक का रिकार्ड राजस्व बताया जा रहा है। यह राजस्व अलग-अलग तरह से प्राप्त किया गया है। इसमें 281 कंडम वैगन (मालगाड़ी का डिब्बा), 109 कंडम कोच (यात्री कोच), 3 कंडम लोको (मालगाड़ी का इंजन) , नॉन फेरस स्क्रैप 679 मिट्रीक टन, फेरस स्क्रैप 1604 मिट्रीक टन और रेलवे का स्क्रैप 4098 मिट्रीक टन की निलामी की गयी है। कोरोना काल में जहां सबकुछ घाटे में चल रही है वहीं रेलवे अपने घाटे की भी भरपाई अपने स्तर से कर रही है। भले ही यात्री ट्रेनों का परिचालन नहीं हो सका, लेकिन मालगाड़ी का परिचालन कभी प्रभावित नहीं हुआ।