जमशेदपुर।
राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 30 जनवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक चलने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़े का बहरागोड़ा प्रखंड के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर समापन किया गया। इस कुष्ठ पखवाड़े के दौरान पूरे जिला में ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा कुष्ठ रोगियों के साथ भेदभाव नहीं करने तथा उन्हें भी मुख्यधारा में लाने का शपथ दिलाई गई।उक्त कार्यक्रम में जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने बताया कि कुष्ठ रोगियों से भी समान्य रोगी जैसा व्यवहार करने तथा नियमित रूप से एमडीटी दवा का सेवन करने से यह बिल्कुल ठीक हो सकता है। डॉ0 राजीव ने मौके पर उपस्थित बच्चों को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुष्ठ रोग छुने से नहीं फैलता है और न यह पिछले जन्म का पाप से कोई संबंध है।इसका ईलाज सभी सरकारी स्वास्थ केन्द्रों में निशुल्क है तथा दवा एवं परामर्श भी निशुल्क उपलब्ध हैं ।उन्होंने बताया की कुष्ठ रोग का जल्द इलाज कराने से दिव्यांगता से बचाया जा सकता है । डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती ने सेल्फ केयर के महत्व की जानकारी भी दी गई । कुष्ठ रोगियों को गर्म चीजों को हाथों से न पकड़ने तथा ठण्डे मे आग सेकने मे सावधानी बरतने को बोला गया।उनके द्वारा रिकन्सट्रक्टिभ सर्जरी के बारे में बताया गया। इस सर्जरी के द्वारा कुष्ठ रोगियों के हाथ, पैर तथा आँखों की दिव्यांगता को दूर किया जाता है। उसके बाद प्रशिक्षु एम0एस0डब्ल्यू पूजा लाहा के द्वारा सभी बच्चों को परीक्षा के दौरान कैसे तनाव को कम करने तथा समय प्रबंधन के बारे में समझाया।उन्होंने सभी बच्चों को समझाया की परीक्षा के समय अपने खानपान, नींद तथा स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना चाहिए।अचिकित्सा सहायक बिनोद कुमार ने कुष्ठ रोग के प्रकार, उपचार तथा भ्रान्तियों से अवगत कराया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्डन विनीता बिरूआ,शिक्षिका गुरूवारी मार्डी , विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।