जमशेदपुर : होली नजदीक आते ही लोगों पर खुमारी छाने लगी है. शुक्रवार को सुंदरनगर स्थित चेशायर होम के विशेष बच्चों (दिव्यागों) ने राधा-कृष्ण, सुदामा और गोपियों संग फूलों और अबीर गुलाल की होली खेली. होली के गीतों पर स्थानीय कलाकारों के साथ विशेष बच्चों तथा उपस्थित लोगों के पांव भी खूब थिरके. फूलों की पंखुड़ियां बरसाकर और गुलाल उड़ाकर विशेष बच्चे होली के रंग में रंग गए. यह नजारा चेशायर होम परिसर में दिखाई दिया. इसका आयोजन हर साल की तरह इस साल भी सिने तारिका माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार द्धारा किया गया था. पप्पू ने अपने चिर-परिचित अंदाज जोकर के ड्रेस कोड में विशेष बच्चों संग खुशियां बांटी. (नीचे भी पढ़ें)
साथ ही होली के दिन नशा नहीं करने और हुड़दंग करने से बचने तथा राधा-कृष्ण की तरह खुशियां बांटने का संदेश दिया. होली के गीतों पर विशेष बच्चों संग जोकर बने पप्पू सरदार ने जमकर डांस किया. राधा-कृष्ण बने कलाकारों पर फूलों की वर्षा तथा माधुरी दीक्षित की तस्वीर पर अबीर गुलाल लगाकर इस कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. मौके पर चेशायर होम की हेड सिस्टर डेजी, सिस्टर रोज़ली, स्मिता एवं सरिता ने होली की बधाई देते हुए कहा कि होली के रंग खूब बिखरें, लेकिन भाई चारा के साथ, जोर जबरदस्ती रंग किसी को भी नहीं लगायें. उन्होंने कहा कि चेशायर होम के विशेष बच्चों को भी पप्पू सरदार के साथ रंग खेलने के लिए इस दिन का इंतजार रहता हैं. (नीचे भी पढ़ें)
राधा-कृष्ण बने कलाकारों ने भी होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चेशायर होम में विशेष बच्चों के बीच पहली बार कार्यक्रम कर खुशियां बांट रहे हैं, जिसका सारा श्रेय समाजसेवी पप्पू सरदार को जाता हैं. पप्पू सरदार द्धारा यहां के बच्चों के बीच सुबह का सूखा नाश्ता एवं दोपहर का भोजन (लजीज व्यंजन) भी वितरण किया गया। मौके पर चेशायर होम के सभी सिस्टर एवं कर्मचारी मौजूद थे. तीन घंटे तक चले इस आयोजन में सभी ने जमकर लुत्फ उठाए.