जमशेदपुर : पश्चिमी के विधायक सरयू राय की पहल पर 12 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा के दिन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर केबुल टाऊन के प्रांगण में श्री हनुमान जयंती के अवसर पर 100 बार से अधिक बार अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा. सरयू राय के अनुसार हनुमान चालीसा पाठ सुबह 10 बजे से आरंभ होगा और शाम 5 बजे के तक पूरा होगा.
100 बार पाठ का महत्व
हनुमान चालीसा का 100 बार पाठ का महत्व हनुमान चालीसा में बताया गया है. ग्यारह पंडितों का समूह हनुमान चालीसा का अखंड पाठ करता रहेगा. इसके साथ ही जो श्रद्धालु नियमपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करने के इच्छुक हैं उनके लिए भी मंदिर प्रांगण में बैठने की व्यवस्था की गई है. ऐसे श्रद्धालुओं को कल शाम लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्धार समिति से संपर्क करना होगा.
अंत में होगा प्रसाद वितरण
हनुमान चालीसा पाठ का उद्देश्य श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर), केबुल टाऊन के जीर्णोद्धार कार्य सिद्धि को गति प्रदान करना है. इसी संकल्प के साथ श्री हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा 10 बजे से पाठ आरंभ होगा और पाठ पूरा होने के उपरांत प्रसाद वितरण होगा. हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम की व्यवस्था की देखरेख के लिए व्यवस्था समिति का गठन किया गया है. इसमें यूके शर्मा, टीएन मिश्रा, असीम पाठक, साकेत गौतम, आशुतोष राय, अशोक गोयल, विनोद पांडे, विकास कुमार और समरेश सिंह शामिल हैं.