जमशेदपुर :पोटका कालिकापुर में माता शची ठाकुरानी सेवा समिति की ओर से 28 मार्च से एक अप्रैल तक अखंड महामंत्र नाम यज्ञ सह श्रीश्री चैतन्य महाप्रभु महामिलन उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसकी शुरूआत 28 मार्च को कलश यात्रा से होगी. कलश यात्रा में 151 कुमारी कन्याएं हिस्सा लेगी.
29 मार्च की सुबह 9 बजे से यहां पर नाम यज्ञ की शुरुआत होगी. इसका समापन एक अप्रैल की सुबह 10.30 बजे होगा. इसके बाद शाम को महाभोग का भी आयोजन किया गया है.
विधायक होंगे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा मुखिया बाघराय सोरेन, राधा गोविंद मंदिर के संरक्षक दीपक भकत मौजूद रहेंगे.