Home » JAMSHEDPUR : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की टोह लेने पहुंचे एसएसपी
JAMSHEDPUR : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की टोह लेने पहुंचे एसएसपी
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी लेने के साथ-साथ एसएसपी कौशल किशोर ने थाने की सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली. कहीं किसी तरह की कमी तो नहीं है. पूर्व की गतिविधियों की भी उन्होंने थाने पर जानकारी ली. इस बीच उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
जमशेदपुर : जिले के नए एसएसपी कौशल किशोर प्रभार ग्रहण करने के साथ ही कुछ अलग करना चाहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की टोह ली. इसके लिए उन्होंने शनिवार का दिन तय किया था. इस बीच वे मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबंदा, श्यामसुंदरपुर और जादूगोड़ा थाना क्षेत्रों में पहुंचे और पूरी जानकारी ली.
नक्सलियों की टोह लेने के साथ-साथ एसएसपी ने सभी थानों का भी हाल जाना. अभिलेखों को देखा. साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की पूरी जानकारी भी ली. नक्शा भी देखा.