जमशेदपुर : दीपावली को ध्यान में रखते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने गुरुवार को जिले के सभी थानेदारों और वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर क्राइम मीटिंग की. मीटिंग में उन्होंने हर हाल में अपराध पर अंकुश लगाने को कहा. क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने और पुलिस को सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया.
एसएसपी किशोर कौशल ने सभी थानेदारों से कहा कि वे थाने में लंबित कुर्की और वारंट का निष्पादन समय पर करेंगे. जो भी मामले होंगे उसका समय पर निष्पादन करने को कहा.
लोगों से मित्रवत व्यवहार करें
एसएसपी ने सभी पुलिसवालों से कहा कि वे आम लोगों से मित्रवत व्यवहार करें. अच्छा व्यवहार से ही सफलता हाथ लगती है. साथ ही शांति समिति के सदस्यों से भी थाना क्षेत्रों के बारे में सलाह-मश्विरा करने को कहा. ट्रॉफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त करने को कहा गया है.