जमशेदपुर : एसएसपी कौशल किशोर की ओर से गुरुवार को जिले में खोए हुए कुल 334 मोबाइल का वितरण एक समारोह का आयोजन कर किया गया. बिष्टूपुर कांफ्रेंस हॉल में आयोजित समारोह में मोबाइल लेने के लिए मोबाइल मालिक भी पहुंचे हुए थे. मोबाइल मिलते ही उनके चेहरे खिल गए थे.

इसे भी पढ़ें : नौकरानी बन गई 200 करोड़ की मालकिन, गैंग सक्रिय
ग्रामीण क्षेत्रों के 49 मोबाइल बरामद
पुलिस की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के 49 मोबाइल को भी बरामद किया गया है जिसका वितरण थाना स्तर पर किया जाएगा. यह छठा मौका था जब लोगों के बीच मोबाइल का वितरण किया गया.
