जमशेदपुर : नशा लेकर वाहन चालने और रैश ड्राइविंग करनेवाले वाहन चालकों की अब खैर नहीं. एसएसपी किशोर कौशल खुद ही इसकी जांच में उतर गए हैं. साथ ही इसके लिए शहर के अन्य थानेदारों को भी दिशा-निर्देश दिया गया है. टाईगर मोबाइल और पीसीआर के जवानों को भी निर्देशित किया गया है.
एसएसपी किशोर कौशल खुद डिमना और पारडीह चौक पर पहुंचे और जांच की. इस दौरान उनके साथ सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत और विधि व्यवस्था डीएसपी सुमित अग्रवाल भी मौजूद थे.
बाइक चालक भी हो जाएं सावधान
नशा लेकर बाइक चलानेवालों को भी इस अभियान के तहत बक्शा नहीं जाएगा. अभी तो चेतावनी देकर छोड़ा गया, लेकिन आगे से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
एसएसपी का नया अंदाज
एसएसपी किशोर कौशल बराबर नए अंदाज में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रवेश करते हैं और कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. रात्रि गश्ती के दौरान नशा लेकर वाहन चलानेवालों पर नजर रखने के लिए भी कहा गया है.