जमशेदपुर : एसएसपी किशोर कौशल शुक्रवार को अचानक से आजादनगर थाने पर पहुंच गए और निरीक्षण किया. इस बीच उन्होंने थाना के अभिलेखों का भी निरीक्षण किया. लंबित वारंट, लंबित कुर्की और लंबित काडों की भी जानकारी ली. साथ ही सभी का निष्पादन समय पर करने का निर्देश दिया.
अपराध नियंत्रण के लिए करें सघन गश्ती
एसएसपी ने आजादनगर थाने से अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्र में सघन गश्ती करने के लिए कहा. इस बीच एसएसपी ने सुरक्षा-व्यवस्था का भी जाएजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. एसएसपी ने आजादनगर थाने के साथ-साथ शहर और जिले के सभी थानेदारों से अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विधि-व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया है.