जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी किशोर कौशल की ओर से शनिवार को शहर के कई थाना प्रभारियों को इधर-से-उधर तबादला किया गया है. यह तबादला विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इसके ठीक एक दिन पहले ही एसएसपी ने क्राईम मीटिंग की थी. सभी थाना प्रभारियों को तत्काल योगदान देने का निर्देश भी दिया गया है.
पटमदा अंचल निरीक्षक बनाए गए बंश नारायण
गोलमुरी थानेदार इंस्पेक्टर बश नारायण सिंह को पटमदा का अंचल निरीक्षक बनाया गया है. इसी तरह से जुगसलाई के यातायात प्रभारी इंस्पेक्टर राजन कुमार को गोलमुरी का नया थानेदार बनाया गया है. आजादनगर के थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को बिष्टूपुर यातायात का थाना प्रभारी बनाया गया है.
चंदन कुमार बने आजादनगर थाना प्रभारी
व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा प्रभारी के रूप में सेवारत इंसपेक्टर चंदन कुमार को आजादनगर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह से इंसपेक्टर बिरेंद्र कुमार को साईबर थाना बिष्टूपुर से हटाकर जुगसलाई का यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है.
सचिन कुमार बने जुगसलाई थानेदार
सीसीआर में योगदान देने वाले सचिन कुमार दास को जुगसलाई का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह से गोलमुरी पुलिस केंद्र में योगदान दे रहे इंसपेक्टर संजय कुमार को साकची सीसीआर में योगदान देने का आदेश दिया गया है. गोलमुरी पुलिस लाइन के राजेंद्र मुंडा को व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा और एसआइपीयू प्रभारी बनाया गया है.