जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव- 2024 को ध्यान में रखते हुए एसएसपी किशोर कौशल पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अंतर्राज्यीय चेकनाकों पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां की विधि-व्यवस्था और ईलाके की भी जानकारी ली. इस बीच वहां पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कैसे ड्यूटी करनी है. इसके बारे में बताया. चेकनाकों पर हर हाल में सतर्क रहने के लिए कहा गया.
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने वाहनों की जांच को लेकर खास निर्देश दिए हैं. इस बीच आपत्तिजनक सामान मिलने पर विधि-सम्मत कार्रवाई भी करने के लिए कहा गया है.
पल-पल की देनी है जानकारी
चेकनाकों पर ड्यूटी के दौरान अगर किसी तरह का मामला सामने आता है तो सबसे पहले इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को देने के लिए कहा गया है. उसके बाद जैसा आदेश आएगा उसके हिसाब से ही काम करना है.