जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कलियाडीह से बरामद लखी टुडू (19) की शव की पहचान होने के साथ ही परिवार के लोगों ने पूरे मामले में हत्या की आशंका व्यक्त करते हुये एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि घटना के दिन गोलु शर्मा ही घर से बुलाकर लखी को लेकर गया था. इसके बाद शव कलियाडीह के पास से बरामद किया गया. पूरे मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग एसएसपी से की गयी है.
घटना के बारे में बागबेड़ा थाना क्षेत्र के मतलाडीह के रहनेवाले मोसो हांसदा ने बताया कि लखी टुडू कन्या बालिका विद्यालय में 10वीं कक्षा की छात्रा थी. वह गम्हरिया जयकान गांव की रहनेवाली थी. 13 जून को लखी टुडू धालभूमगढ़ में एक शादी समारोह से लौटकर मोसो हांसदा के घर दिन के 3 बजे पहुंची थी. मोसो अपनी पत्नी के साथ सब्जी बेचने के लिये शाम 4.30 बजे घर से निकल गये थे.
आरोपी गोलु है महुलडीह का निवासी
आरोपी गोलु शर्मा के बारे में मोसो हांसदा ने बताया कि वह गम्हरिया के महुलडीह का रहनेवाला है. वह 13 जून की शाम 5-साढ़े 5 बजे घर पर आया था और लखी टुडू को बुलाकर ले गया. कुछ लोगों ने बताया कि दोनों को जुगसलाई-राजनगर सड़क पर काफी देर तक बातचीत करते हुये देखा गया था.
स्कूटी पर बैठाकर ले गया मतलाडीह
मोसो हांसदा का कहना है कि उनके परिचितों ने बताया कि गोलु शर्मा अपनी स्कूटी पर बैठाकर लखी टुडू को मतलाडीह की तरफ लेकर गया था. मोसो की बेटी जब रात के 8.30 बजे घर आयी तब देखा कि बाहर से ताला बंद है. इसक बाद दूसरी चाबी से ताला खोला.
दूसरे दिन कलियाडीह से बरामद हुआ शव
ठीक 14 जून को लखी का शव कलियाडीह के पास से बरामद किय गया. शव बरामद होने के बाद परिवार के लोग मामला दर्ज कराने के लिये बागबेड़ा थाने पर भी पहुंचे हुये थे, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुये मामला दर्ज नहीं किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला दर्ज होगा. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग परिवार के सदस्यों ने की है.