जमशेदपुर : नववर्ष को लेकर जिला पुलिस की ओर से अपने स्तर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने कहा कि नव वर्ष को लेकर पुलिस महकमा की पिछले दो दिनों से बैठक भी की जा रही है। बुधवार को शहरी में और गुरुवार को ग्रामीण की बैठक की गई थी। बैठक में तय किया गया है कि 22 पोस्ट बनाए जाएंगे। सभी जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।
सभी थाने में अलग से पुलिस फोर्स की होगी व्यवस्था
शहर के सभी थानों में अलग से पुलिस फोर्स की व्यवस्था कर दी गई है। अगर किसी भी क्षेत्र से सूचना मिलती है तो पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले को संभालने का काम करेगी।
रात 10 बजे के बाद नहीं बजाएं डीजे
एसएसपी ने शहर के लोगों से कहा है कि वे रात के 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाए। अगर पता चलता है कि रात 12 बजे तक डीजे बज रहा है तो पुलिस ऐसी घड़ी में कार्रवाई करने को बाध्य हो जाएगी।
सभी जगहों पर कोविड नियमों का पालन करें
नववर्ष पर बधाई देने के लिए घर से निकलने वाले लोग मास्क पहनेंगे। भीड़-भाड़ वाले स्थान पर भी वे कोविड नियमों का पालन करेंगे। एसएसपी ने कहा कि लोग बाहर से भी आकर एक-दूसरे को बधाई दे सकते हैं। इसके लिए किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा। होटलों और रेस्टोरेंट में भीड़-भाड़ नहीं हो इसके लिए सिटी एसपी और एसडीएम उनके साथ बैठक भी कर कर चुके हैं। उन्हें निर्देश दिए गए हैं।
दलमा-बुरूडीह डैम में भी होगी पुलिसिया व्यवस्था
एसएसपी ने कहा कि दलमा और बुरू डीह डैम को पर्यटनस्थल घोषित किया गया है। इन दोनों जगहों पर भीड़-भाड़ हो सकती है। इसको देखते हुए वहां पर पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम लोगों को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए।