Ashok Kumar
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले को किसी भी जुलूस को लेकर संवेदनशील माना जाता है. ऐसे में अगर जिला प्रशासन की गाइड-लाइन को माना जाता है तो किसी तरह की अनहोनी घटना नहीं घटेगी. इस बार जिला प्रशासन की ओर से प्रशासनिक गाइड-लाइन से ही रामनवमी जुलूस निकालने की अपील की गयी है. इसको लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक में भी डीसी विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार ने साफ कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रामनवमी पर डीजे बजा तो मालिक और अखाड़ा कमेटी पर होगी कार्रवाई- एसएसपी
सख्ती से होगा गाइड-लाइन का पालन
इस बार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सख्ती से गाइड-लाइन का पालन कराने के लिये कमर कस चुका है. इस बीच इक्का-दुक्का अखाड़ा कमेटी की ओर से एसएसपी को सलाह दी गयी थी कि गाइड-लाइन पर एक बार फिर से विचार कर लें, लेकिन जिला प्रशासन ऐसे अखाड़ा कमेटी के लोगों की परवाह नहीं करेगी. कैसे गाइड-लाइन को मनवाना है जिला प्रशासन को पता है.
एसएसपी प्रभात कुमार ने क्या कहा
रामनवमी को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार बार-बार एक बात की जिक्र कर रहे हैं कि अखाड़ा कमेटी के लोग गाइड-लाइन का पालन करें. डीजे नहीं बजायें. अश्लील व भड़काऊ गीत नहीं बजे. जिला प्रशासन की मदद करें. पर्व को शांतिपूर्वक तरीके से और धूम-धाम से मनायें. पुलिस प्रशासन अखाड़ा कमेटी के लोगों के साथ है. हर संभव मदद की जायगी.
थाना प्रभारी होंगे जवाबदेह
शहर की बात करें तो अगर किसी थाना क्षेत्र में किसी तरह की घटनायें घटती है तो इसके लिये थाना प्रभारी ही जवाबदेह होंगे. थाना प्रभारी कैसे विधि-व्यवस्था को बनाये रखते हैं यह जिम्मेवारी उनपर है. जरूरत के हिसाब से संवेदनशील थानों में अलग से पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गयी है.
रात 8 बजे तक जुलूस समाप्त करने की अपील
एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी अखाड़ा कमेटी के लोगों से अपील की है कि वे रात के 8 बजे तक हर हाल में रामनवमी जुलूस को समाप्त कर दें. अगर जुलूस में विलंब होता है तो आम लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. वैसे भी जुलूस में बाइक और कार का उपयोग नहीं करने की अपील पहले ही एसएसपी कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बजरंग अखाड़ा समिति ने डीजे नहीं बजाने का किया समर्थन