जमशेदपुर :पूर्वी सिंहभूम जिले के पुलिसवाले अगर आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. कुछ इसी तरह के आरोप में एसएसपी किशोर कौशल की ओर से एक एएसआई और 3 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
गालुडीह थाना क्षेत्र के बाघुड़िया, केसरपुर और गुडाझोर के ग्रामीणों का आरोप है कि केसरपुर पिकेट में ड्यूटी करनेवाले कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था. मामला एसएसपी तक पहुंचने पर उन्होंने इसकी जांच कराई. जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की गई.
इन्हें किया गया है सस्पेंड
आरक्षी संख्या 2644 के पशुपति महतो, आरक्षी संख्या 934 के साधनपाल और आरक्षी संख्या 2704 के नारायण महतो को जांच के बाद सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड कर दिया गया है.
केस टू-साकची पीसीआर 18 के एएसआई ओमप्रकाश सिंह भी सस्पेंड
इधर साकची के पीसीआर 18 में तैनात एएसआई ओमप्रकाश सिंह पर आरोप है कि 4 मार्च को उन्होंने टैक्सी स्टैंड के सामने जुस्को के बिजली कर्मचारी और आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार किया था. मामला बढ़ जाने पर एसएसपी की ओर से घटना की जांच कराई गई. इसके बाद ओमप्रकाश सिंह को सस्पेंड कर दिया गया.