Home » JAMSHEDPUR : एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरे में देखी शहर की विधि-व्यवस्था
JAMSHEDPUR : एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरे में देखी शहर की विधि-व्यवस्था
कौशल किशोर के शहर आए हुए अभी ठीक से एक माह ही हुए हैं. अभी वे अपने हिसाब से शहर को समझने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान शहर के लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. ऐसी व्यवस्था की जा रही है. पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी. अगर किसी को शिकायत है तो थाने पर जाकर भी खबर कर सकते हैं या फोन कर सकते हैं. हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
जमशेदपुर : एसएसपी कौशल किशोर मंगलवार को साकची स्थित सीसीआर पहुंचे और यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरा की मॉनिटरिंग को देखा. इस बीच उन्होंने देखा कि शहर के चौक-चाराहों पर पुलिस कैसे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया.
एसएसपी ने विधि-व्यवस्था का सीसीटीवी कैमरा से अवलोकन करने के साथ-साथ यह भी जानना चाहा कि कहां-कहां का सीसीटीवी कैमरा खराब है. उसे तत्काल ठीक कराने के लिए भी कहा गया.