जमशेदपुर : जिले के एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने जमशेदपुर प्रखंड के डालापानी गांव को गोद लिया है। इस गांव के लोगों की दीनचर्या और समस्याओं को जानने के लिए शुक्रवार को एसएसपी डालापानी गांव में पहुंचे। एसएसपी के गांव में पहुंचते ही लोगों के चेहरे खिल गए थे। इस बीच मुखिया और गांव के लोग एकजूट हो गए थे और अपनी समस्याओं को बारी-बारी से रखा। समस्याओं को सुनकर एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान बारी-बारी से किया जाएगा।
ये हैं समस्याएं
प्रखंड के बेको पंचायत में डालापानी गांव आता है। यह गांव टाटानगर रेलवे स्टेशन से करीब 23 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित थे। डिमना-घाटशिला एनएच पर ही सड़क के बायीं तरफ डालापानी गांव है। गांव में प्रवेश करने के पहले ही सड़क किनारे लगा बड़ा बोर्ड गांव को दर्शाता है। गांव में शिक्षा, पीने का पानी, कृषि समस्या और जानवरों को पालने की समस्या समेत अन्य कई समस्याएं हैं।
सभी समस्याओं को समय रहते होगा समाधान
एसपी ने दौरान के क्रम में गांव के लोगों से कहा कि उनकी सभी समस्याओं का बारी-बारी से समाधान किया जाएगा। सबसे पहले गांव में बच्चों के पठन-पाठन के लिए पुस्तकालय खोलने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बच्चों के बीच स्कूल बैग और पाठ्य सामग्रियों का भी वितरण किया जाएगा। दिव्यांगों और वृद्ध को पेंशन दिलाने की दिशा में काम किया जाएगा। टाटा कंपनी की ओर से लगाए गए पानी टंकी की मरम्मत की जाएगी। खराब पड़े चापाकलों को ठीक किया जाएगा। साथ ही गांव में मेडिकल कैंप भी लगाने का निर्णय लिया गया है।