जमशेदपुर : शहर में जो भी एसएसपी रहे हैं वे अपने-अपने अंदाज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कुछ इसी तरह की चर्चा नए एसएसपी किशोर कौशल के कार्यों से लोग कर रहे हैं. अपराध पर अंकुश लगाने और मनचलों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी ने बुधवार को जुगसलाई इलाके में पैदल ही घुमकर इलाके को देखा. साथ में सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत और थानेदार भी थे.
एसएसपी ने पैदल घुमने के दौरान सड़क किनारे बेवजह बेतरतीब वाहनों को खड़ी करनेवालों को चेतावनी भी दी. ऐसे लोगों से कहा कि गया कि वे उचित स्थान पर ही वाहनों को खड़ी करें.
मानगो थानेदार भी घुमे पैदल
इधर मानगो थानेदार विनय कुमार को भी अपने थाना क्षेत्र में पैदल घुमते हुए देखा गया. एसएसपी की ओर से 15 दिनों पूर्व ही सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया था कि वे थाना क्षेत्रों में पैदल घुमकर आम लोगों से सामंजस्य बनाकर रखेंगे और अपराध पर अंकुश लगाएंगे.