जमशेदपुर : राज्य सरकार की आदेश का पालन करके हुए गुरुवार को आम दुकानदारों को देखा गया। जो दुकानदार अपनी दुकानों को खुली रखे हुए थे उनकी दुकानों को जबरन बंद करवाया गया। साथ ही चेतावनी दी गई है कि बंद नहीं करने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। कुछ ठेला वाले ठेला
लगाकर फलों को बेच रहे थे, जिन्हें पुलिस ने चेताया। इसके बाद ठेला को बंद करने का काम किया गया। कुल मिलाकर शहर के सभी क्षेत्रों में दुकानों को दिन के 2 बजते ही बंद करते हुए देखा गया। जिला प्रशासन की ओर से इन दुकानदारों से बुधवार से ही अपील की जा रही है कि वे सरकारी गाइड-लाइन का पालन करें। अगर वे नियमों का पालन नहीं करते हैं तो जिला प्रशासन उसे सख्ती से पालन कराने के लिए तैयार है।