जमशेदपुर :टाटानगर स्टेशन गोलचक्कर पर बागबेड़ा की तरफ जाने वाली मेन रोड के टर्निंग पर गुरुवार की सुबह एक भारी वाहन में खराबी आने से सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है. इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. खासकर भारी वाहनों और चार पहिया वाहनों को ज्यादा परेशानी हो रही है.
भारी वाहन में खराबी आने के कारण स्टेशन-जुगसलाई की तरफ जाने वाली सड़क सकरा हो गई है. किसी तरह से एक कार ही मुश्किल से निकल पा रही है.
जाम से उफ्फ कर रहे हैं लोग
सड़क जाम जैसी समस्या से बाइक चालक, टेंपो चालक और कार चालक उफ्फ कर रहे हैं. अगर नो इंट्री खुलने के पहले ही वाहन को ठीक कर सड़क से नहीं हटाया गया तो यहां पर बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा रहा है.
नजर नहीं आई पुलिस
बीच सड़क पर वाहन में खराबी आने के बाद भी यहां पर ट्रॉफिक पुलिस को कहीं पर नहीं देखा गया. जबकि लोगों को यहां से निकलने में भारी परेशानी हो रही है.
बागबेड़ा की तरफ जा रहा था ट्रक
जिस वाहन में खराबी आई है वह बागबेड़ा की तरफ जा रही थी. ठीक स्टेशन टीओपी के पास से ही बागबेड़ा की तरफ जाने के लिए सड़क गई हुई है. ठीक वहीं पर टर्निंग में वाहन में खराबी आ गई थी. जबतक वाहन को ठीक कर हटाने का काम नहीं किया जाता है तबतक लोगों की समस्या जस-की-तस बनी रहेगी.