जमशेदपुर : सीनी स्टेशन पर हावड़ा-बड़िबल जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टोपेज देने की मांग वहां के रेल यात्री कई सालों से कर रहे थे. उनकी मांगों की सुनवायी करते हुये रेलवे की ओर से इस ट्रेन का स्टोपेज 8 मई से देने की घोषणा कर दी गयी है. हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस (12021) ट्रेन सुबह 10.17 बजे सीनी स्टेशन पर पहुंचेगी और 10.19 बजे आगे के लिये रवाना हो जायेगी. रेल यात्रियों के लिये दो मिनट का स्टोपेज सीनी स्टेशन पर दिया गया है. इसी तरह से बड़िबल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस (12022) ट्रेन सीनी स्टेशन पर शाम 4.10 बजे पहुंचेगी और शाम 4.12 बजे रवाना हो जायगी.
राजखरसावां स्टेशन पर साउथ बिहार का दिया गया स्टोपेज
राजखरसावां स्टेशन पर साउथ बिहार एक्सप्रेस और टाटा-एरनाकुलम एक्सप्रेस ट्रेनों का भी ठहराव देने की घोषणा रेलवे की ओर से कर दी गयी है. दुर्ग-राजेंद्रनगर (13287) एक्सप्रेस ट्रेन 8 मई से राजखरसावां स्टेशन पर ठहरेगी. इसका समय शाम 5.13 बजे दिया गया है. स्टेशन पर दो मिनट का ही ठहराव दिया गया है. इसी तरह से राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस (13288) ट्रेन राजखरसावां स्टेशन पर सुबह 8.41 बजे पहुंचेगी और 8.43 बजे रवाना हो जायेगी. इसी तरह से एरनाकुलम-टाटा एक्सप्रेस (18190) ट्रेन 7 मई से राजखरसावां स्टेशन पर रूकेगी. इसका समय सुबह 3.13 बजे दिया गया है. दो मिनट के बाद ट्रेन रवाना हो जायेगी. टाटा-एरनाकुलम (18189) एक्सप्रेस ट्रेन 11 मई से राजखरसावां स्टेशन पर रूकेगी. इसका समय सुबह 5.54 बजे दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : पांच मई की रात 8.42 बजे लगेगा पेनुम्ब्रा चंद्रग्रहण